Indian Recipes in Hindi, “Chili Paneer with Ginger Sauce”, “Cheese Chilli” Recipe in Hindi

चिली पनीर जिंजर सौस में, Chili Paneer with Ginger Sauce Recipe in Hindi

 

 

बनाने की विधि

  1. पनीर को एक इंच के टुकड़ों में काट लें.

  1. प्याज को छीलकर धो लें, अब इसको एक इंच के टुकड़ों में काट लें जैसा कि फोटो में दिखाया गया है.

  1. हरी मिर्च का डंठल हटा कर उसे धो लें और फिर बीच से चीरा लगाकर दो टुकड़ों में काटें.

  1. शिमला मिर्च का डंठल हटाकर उसे धो लें, अब बीच से आधा काटकर बीज हटा दें और शिमला मिर्च को एक इंच के टुकड़ों में काट लें.

  1. पनीर के टुकड़े , प्याज और शिमला मिर्च के टुकड़े मैदा और कॉर्न स्टार्च को एक में मिला लें.

  1. अब एक कड़ाही में तेल गरम करें. पनीर के टुकड़ों को मैदा और कॉर्न स्टार्च में लपेटकर तेल में डालें. मध्यम आँच पर तलें.

  1. इस प्रक्रिया में 5-7 मिनट का समय लगता है. अब पनीर के टुकड़ों को किचन पेपर पर निकाल लें.

  1. अब कड़ाही में डेढ़ बड़ा चम्मच तेल छोड़कर बाकी तेल हटा दें.

  1. इस तेल में प्याज डालें और एक मिनट के लिए स्टिर फ्राइ करे. अब शिमला मिर्च डालें और तकरीबन दो मिनट के लिए भूनें. अब भुनी सब्जियों को अलग रखें.

  1. प्याज, शिमला मिर्च और हरी मिर्च

                             

सौस बनाने के लिए

सौस के लिए सामग्री

  1. कॉर्न स्टार्च को आधा कप पानी में अच्छे से मिलाएँ. इस घोल को अलग रखें.

  1. अब एक कड़ाही में तेल गरम करें, इसमें अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट डालकर 30 सेकेंड्स के लिए भूनें.

  1. अब इसमें चीरा लगी हरी मिर्च डालें और लगभग 15 सेकेंड्स भूनें.

  1. अब सोया सौस, टोमैटो सौस, सफेद सिरका, नमक, और स्वादानुसार ताजी कुटि काली मिर्च डालें और सभी सामग्री को मिलाएँ.

  1. अब इसमें पानी में घुला कॉर्न स्टार्च डालें और इसके साथ ही 1 कप पानी और डालें और बराबर चलाते हुए सौस के उबाल आने तक पकाएँ.

  1. सौस धीरे धीरे गाढ़ी होने लगेगी. इस पूरी प्रक्रिया में कुल 2 मिनट का समय लगता है. .

  1. अब इस सौस में तले पनीर के टुकड़े, और भूनी प्याज और शिमला मिर्च के टुकड़े डालें.

  1. मध्यम से तेज आँच पर 2 मिनट के लिए पकाएँ. आँच बंद कर दीजिए.

  1. चिली पनीर जिसे हमने अदरक की सौस में बनाया है अब तैयार है.

  1. आप इसे बारीक कटी अदरक से सजाकर परोसें. यह डिश आप फ्राइड राइस या फिर नूडल्स/ चाउमीन के साथ भी परोस सकते हैं.

Leave a Reply