Indian Recipes in Hindi, “Masoor Dal Tikki”, “Indian Snacks” Recipe in Hindi

मसूर टिक्की विद कर्ड डिप

 सामग्री

  • 1/2 कप मसूर दाल

  • 1/4 कप कसा हुआ लो फॅट पनीर

  • 1/4 कप बारीक कटा हुआ प्याज़

  • 2 टेबल-स्पून बारीक कटा हुआ हरा धनिया

  • 1/2 टी-स्पून नींबू का रस

  • 1 टी-स्पून हरी मिर्च का पेस्ट

  • 2 गेहूं के ब्रेड स्लाईस , चूरा किये हुए

  • नमकस्वादअनुसार

  • 1 3/4 टी-स्पून तेल , चुपड़ने और पकाने के लिए

मिलाकर कर्ड डिप बनाने के लिए

  • 1/2 कप ताज़ा गाढ़ा लो फॅट दही

  • 1/4 कप बारीक कटी हुई ककड़ी

  • 2 टेबल-स्पून बारीक कटा हुआ पुदिना

  • 1/2 टी-स्पून ज़ीरा पाउडर

  • नमक स्वादअनुसार

विधि

  • मसूर दाल को ज़रुरत मात्रा के पानी में एक गहरे बाउल में डालकर 2 घंटो के लिए भिगो दें और अच्छी तरह छान लें।

  • मसूर दाल, नमक और 1 कप पानी को एक चौड़े नॉन-स्टिक पॅन में अच्छी तरह मिला लें। ढ़क्कन से ढ़ककर मध्यम आँच पर 8मिनट या दाल के नरम होने तक, बीच-बीच में हिलाते हुए पका लें।

  • दाल को हल्का ठंडा कर लें और मिक्सर में पीसकर दरदरा मिश्रण बना लें।

  • मसूर दाल के मिश्रण के साथ सभी सामग्री को एक गहरे बाउल में डालकर अच्छी तरह मिला लें।

  • मिश्रण को 12 भागों में बाँटकर, प्रय्येक भाग के 50 मिमी (2″) व्यास की गोल चपटी टिक्की बना लें।

  • एक नॉन-स्टिक तवा गरम करें और 1/4 टी-स्पून तेल से चुपड़ लें।

  • प्रत्येक टिक्की को धिमी आँच पर, 1/8टी-स्पून तेल का प्रयोग कर, उनके दोनो तरफ से सुनहरे और करारे होने तक पका लें।

  • कर्ड डिप उपर डालकर तुरंत परोसें।

Leave a Reply