Channa Khasta Recipe in Hindi,” चना खस्ता”, Recipe of Channa Khasta in Hindi

चना खस्ता-Channa Khasta

 

चना खस्ता की सामग्री-

  •  ½ प्याला चना दाल
  • 1 बड़ा चम्मच मोयन का घी
  • 2-1/2 बड़ा चम्मच गुड़ या चीनी
  • ½ बड़ा चम्मच भुने तिल
  • ½ बड़ा चम्मच कसा नारियल
  • 2 प्याले मैदा
  • 3 बड़े चम्मच मोयन का घी
  • ½ छोटा चम्मच पिसी हरी इलायची
  • चाँदी के वर्क
  • तलने के लिए घी या तेल।

चना खस्ता बनाने की विधि-

  1. मैदा छान लें। पिसी इलायची और मोयन का घी डालकर मसलें।
  2. पानी की मदद से मैदा गूंधकर कपड़े से ढक दें.
  3. दाल को साफ करके थोड़े पानी के साथ गलाकर पानी सुखा दें।
  4. घी डालकर दाल को भूनें।
  5. चीनी या गुड़ डालकर मिलाएँ और नमी को सुखा लें।
  6. भुने तिल व कसा नारियल डालकर मिलाएँ। अब भरावन तैयार है।
  7. मैदा से लोइयाँ तोड़कर पतली-पतली बेल लें। चाकू से आयताकार काट लें।
  8. हर दो आयतों के बीच भरावन रखें व गीली मैदा से किनारे सील कर दें।
  9. तेल या घी गरम करके मध्यम आँच पर करारे करारे खस्ता तलकर किचेन पेपर पर रखें।
  10. चाँदी के वर्क लगाकर चना खस्ता परोसें।

Leave a Reply