Dal Gosht Recipe in Hindi, Mutton Curry with Lentils Recipe in Hindi

Dal Gosht Recipe in Hindi, Mutton Curry with Lentils Recipe 

Ingredients

  • ½ किलो बोनलेस मटन
  • 2 बड़े प्याज बारीक कटे
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर ( और स्वादानुसार)
  • 2 हरी मिर्च कटी हुई
  • ½ छोटा चम्मच धनिया बीज (सूखा धनिया)
  • ½ चमच जीरा
  • 1 छोटा चमच धनिया पाउडर
  • 2 छोटा चम्मच हल्दी
  • 1 कप चने की दाल
  • 1 बड़ा चम्मच पुदीने का ताजा पतियाँ
  • 1/4 छोटा चम्मच गरम मसाला
  • 1 नीम्बू
  • 1 छोटा चमच अदरक के लच्छे
  • 1 छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट
  • 1 छोटा चम्मच लहसुन का पेस्ट
  • 1 प्याज स्लाइस में कटा बघार के लिए
  • 3 बड़े चम्मच देसी घी और स्वादानुसार नमक

विधि (Method)

  • प्रेशेर कुकर मे तेल गरम करें और उसमे सुखा धनिया, जीरा और हरी मिर्च डालें और तब तक हिलाएं जब तक धनिया और जीरा रंग बदलने लगें.
  • अब अदरक और लहसुन का पेस्ट डालें और सुन्हेरी होने दें फिर उसमे प्याज डालें और उसे भी सुनहरा होने तक भूनें।
  • फिर इसमें नमक, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, हल्दी डालें और साथ ही मटन भी डाल कर भूरा होने तक भूनें।
  • अब 1 कप पानी डालें और हिलाये और इसे उबाल आने तक ढक कर रख दें फिर कुकर को बंद कर दें और 2 सिटी लगवाएं |
  • ठंडा होने क बाद कुकर खोलें और भीगी हुई चना दाल डालें और फिर उतना पानी डालें, जितने में मटन और दाल गल जाएं.
  • इसके बाद कुकर बंद कर दें और 8 से 10 सिटी लगवाएं और फिर गैस बंद कर दें.
  • इसके बाद जब कुकर ठंडा हो जाये तो अदरक  के लच्छे, पोदीने की पत्तियां और गरम मसाला पाउडर डालें और नीबू का रस मिला कर चलाएं।
  • फिर 5 मिनट के लिए गैस पर रख कर गरम करें और अच्छे से मिलाएं.
  • फिर दूसरे पैन मे घी मे प्याज बघार कर उपर से डालें.

Leave a Reply