How to make “Kashmiri Dum Aloo”, “कश्मीरी दम आलू ” quick and simple recipe in Hindi

कश्मीरी दम आलू

सामग्री

  • 500 ग्राम छोटे आलू
  • 250 ग्राम दही
  • 15 ग्राम सरसों का तेल
  • 10 ग्राम कश्मीरी लालमिर्च पाउडर
  • 10 ग्राम धनिया पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच सौंफ पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच जीरा
  • 1/2 छोटा चम्मच गरसमसाला
  • चुटकी भर इलाइची पाउडर
  • 2 हरीमिर्च कटी
  • 50 ग्राम प्याज कटा
  • 2 करीपत्ते
  • 1 छोटा चम्मच लहसुन का पेस्ट
  • 1 छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट
  • 10 ग्राम टोमैटो प्यूरी
  • थोड़ी सी धनियापत्ती कटी गार्निशिंग के लिए
  • नमक स्वादानुसार.

विधि

आलुओं को धो कर कुकर में नमक डाल कर उबालें. फिर छील कर अलग रख दें. एक बरतन में सरसों का तेल गरम कर लें. जीरा डाल कर फ्राई करें.

फिर इस में करीपत्ते, हरीमिर्च, अदरक और लहसुन मिलाएं. फिर प्याज डाल कर फ्राई करें. अब आलू डाल कर फ्राई करें, फिर दही डाल कर पकाएं.

अब इस मिश्रण में धनिया पाउडर, सौंफ पाउडर, लालमिर्च पाउडर, जीरा पाउडर व इलाइची पाउडर डालें और फ्राई करें, अब टोमैटो प्यूरी डालें और फ्राई करें.

तेल के अलग होने पर गरममसाला डालें और भूनें.

धनियापत्ती से गार्निश कर सर्व करें।

Leave a Reply