Indian Recipes in Hindi, “Corn and Vegetable Parantha”, “Indian Prantha” Recipe in Hindi

मिन्टी कॉर्न एण्ड वेजिटेबल पराठा

 

सामग्री

 

आटे के लिये

  • 1/2 कप मैदा
  • 1/2 कप गेहूँ का आटा
  • 1 टेबल-स्पून पिघला हुआ घी

पीसकर मिन्ट सॉस बनाने के लिये (आटे के लिये)

  • 1/4 कप पुदिने के पत्ते
  • 1/2 टी-स्पून नींबू का रस
  • 1/2 टी-स्पून ज़ीरा
  • 3 हरी मिर्च , कटी हुई
  • नमक स्वादअनुसार

भरवां मिश्रण के लिये

  • 3/4 कप उबले और क्रश किये हुए मीठी मकई के दाने
  • 1 टेबल-स्पून तेल
  • 3/4 कप कटा हुआ प्याज़
  • 1/2 कप बारीक कटी हुई पत्ता गोभी
  • 1/2 कप उबले , छिले और कटे हुए आलू
  • 1 टी-स्पून नींबू का रस
  • 1/2 टी-स्पून गरम मसाला
  • 1 टेबल-स्पून बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  • 1 टी-स्पून हरी मिर्च का पेस्ट
  • 1 टी-स्पून शक्कर
  • नमक स्वादअनुसार

अन्य सामग्री

  • मैदा , बेलने के लिये
  • पकाने के लिये तेल

विधि

 

आटे के लिये

  • सभी सामग्री को मिन्ट सॉस के साथ एक गहरे बाउल मे अच्छी तरह मिला ले और ज़रुरत अनुसार पानी का प्रयोग कर हल्का कड़ा आटा गूँथ ले।

  • ढ़ककर कम से कम 10-15 मिनट के लिये एक तरफ रख दें।

  • आटे को 8बराबर भाग मे बाँटकर एक तरफ रख दें।

भरवां मिश्रण के लिये

  • एक चौड़े नॉन-स्टिक पॅन मे तेल गरम करें, प्याज़ डालकर मध्यम आँच पर 1-2 मिनट या प्याज़ के पार्दर्शी होने तक भुन लें।

  • पत्तागोभी डालकर मध्यम आँच पर 1-2 मिनट तक भुने।

  • शेष बची सामग्री डालकर अच्छी तरह मिला लें और लगातार हिलाते हुए मध्यम आँच पर 1-2 मिनट के लिये पका लें।

  • मिश्रण को 8बराबर भाग मे बाँटकर 8बराबर भाग मे बाँटकर एक तरफ रख दें।

आगे की विधी

  • आटे के एक हिस्से को 75mm। (3″) व्यास के गोल आकार मे थोड़े मैदा का प्रयोग कर बेल लें।

  • गोले के बीच मे भरवां मिश्रण का एक भाग रखें, किनारों को बीच मे लाकर अच्छी तरह दबाकर बंद कर लें जिससे मिश्रण बहार ना आये।

  • थोड़े सूखे मैदा का प्रयोग कर 100mm। (4″) व्यास के गोल आकार मे बेल लें।

  • नॉन-स्टिक तवा गरम करें और प्रत्येक पराठे को थोड़े से तेल का ड्रयोग कर दोनो तरफ सुनहरे दाग पड़ने तक पका लें।

  • विधी क्रमांक 1 से 4 को दोहराकर 7 और पराठे बनायें।

Leave a Reply