Indian Recipes in Hindi, “Rumali Roti”, “Indian Bread” Recipe in Hindi

रुमाली रोटी

 

सामग्री

  • 2 1/2 कप मैदा

  • नमक स्वादअनुसार

  • 2 चुटकी बेकिंग सोडा

  • दूध , गूंथने के लिए

  • मैदा , बेलने के लिए

विधि

  • आटा, नमक और सोडा को एक बाउल में मिलाकर, ज़रुरत हो उतना दूध मिलाकर नरम आटा गूंथ लें। 1 घंटे के लिए रख दें।

  • दुबारा गूंथ कर 10-15 भाग में बाँटकर, सूखे आटे का प्रयोग कर, हर भाग को जितना हो सके उतना पतला बेल लें।

  • कढ़ाई को आँच पर उल्टा रखकर गरम कर लें।

  • रोटी को सभी तरफ से खींचकर उल्टी कढ़ाई पर रखें और पका लें।

  • गरमा गरम परोसें।

Leave a Reply