Malai Feniyan Recipe in Hindi,”मलाई फेनियाँ”, Recipe of Malai Feni in Hindi

 मलाई फेनियाँ-Malai Feniyan

सामग्री-

  • 350 ग्राम फीकी फेनी
  • 2 प्याले मलाई (गाढ़ी व ताजी)
  • 2 बड़े चम्मच शहद
  • 1/2 छोटा चम्मच पिसी इलायची
  • 1/2 छोटा चम्मच केवड़ा एसेंस
  • 1/2 छोटा चम्मच गुलाब जल
  • 2 बड़े चम्मच मिक्स फ्रूट जैम
  • 1/4 बड़ा चम्मच पिसी चीनी
  • 1/2 प्याला मिली-जुली मेवा।

मलाई फेनियाँ बनाने की विधि-

  1. आधी मात्रा मलाई में इलायची, केवड़ा, शहद, गुलाब जल और पिसी चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाएँ।
  2. जैम को फेंटकर पतला कर लें। बची मलाई उसमें डालकर फेंट लें।
  3. परोसनेवाली तश्तरी में फेनी फैलाकर उसके ऊपर मलाई मिश्रण चाकू से फैलाएँ।
  4. फेंटी जैम भी फैलाएँ। मेवे डालकर परोसें।

Leave a Reply